गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुहवल थानाध्यक्ष, एक एसआई समेत 6 के खिलाफ लापरवाही के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की है। मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कल देर शाम उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए बिना मछली लदे ट्रक को पकड़ने के लिए सुहवल थाने का एक एसआई और चार कांस्टेबल चंदौली चले गए और वहां जाकर ट्रक को पकड़ा गया है और इस बात की जानकारी सुहवल थानाध्यक्ष को भी था। उसके बावजूद सुहवल थानाध्यक्ष द्वारा इस बात की जानकारी किसी भी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई थी, जो घोर लापरवाही है। लापरवाही में थानाध्यक्ष सुहवल बागेश बिक्रम सिंह, एसआई राम बाबू, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल सुभम यादव, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह को निलंबित किया गया है और जांच के लिए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
