Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भदौरा के लाल सच्चिदानंद ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, यूपीपीसीएस में हुआ चयन

भदौरा के लाल सच्चिदानंद ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, यूपीपीसीएस में हुआ चयन

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कि शुक्रवार को सम्मिलित राज्य पर अवर अधीनस्थ सेवा 2022 के अंतिम परिणाम जारी किया गया जिसमें 383 पदों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें गाजीपुर जनपद के भदौरा निवासी सच्चिदानंद सिंह का डिप्टी एसपी के पद पर चयन होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल हो गया पूरे जनपद में सच्चितानंद सिंह का नाम जैसे ही रिजल्ट पर आया लोगों में जानने की उत्सुकता कि यह कौन है और कहां का है लगातार संपर्क करने के बाद पता चला कि जमानिया क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी राजनीति परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा और मंगल कुशवाहा के परिवार के हैं सच्चिदानंद सिंह के पिता ओम नारायण सिंह सीआरपीएफ में एसआई के पद पर बोधगया में कार्यरत हैं माता देवंती देवी ग्रहणी है सच्चिदानंद के बड़े भाई मंगल कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं जबकि छोटे भाई अभी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं अपनी खुशी का इजहार करते हुए सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा भदौरा गांव के ही जनहित विद्यालय में हुआ था जबकि हाई स्कूल की पढ़ाई कामाख्या विद्यापीठ सेवराई , इंटर की परीक्षा एसकेबीएम दिलदारनगर से 2008 में करने के बाद बीटेक कंप्यूटर साइंस से लखनऊ महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज से 2012 में पास आउट करने के बाद से ही तैयारी करना शुरू कर दिया था तत्पश्चात दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से समाजशास्त्र विषय से परास्नातक किया था अपने 8 वर्षों की कठिन परिश्रम कर तैयारी के बाद चार बार यूपीएससी की  मुख्य परीक्षा भी दिया चौथी बार इंटरव्यू में पहली बार पहुंचने के बाद डिप्टी एसपी के पद पर क्वालीफाई कर चयन किया गया। अपने इस ऊंची मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता-पिता भाई गुरुजनों को देते हुए बताया कि हमारे दोस्तों ने हमेशा हौसला अफजाई करते रहे

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …