Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पंचायत सैदपुर: अभी तक नही खुला है सपा का खाता, एक बार फिर होगा सुभाष पासी व अंकित भारती के बीच राजनीतिक वर्चस्‍व की लड़ाई  

नगर पंचायत सैदपुर: अभी तक नही खुला है सपा का खाता, एक बार फिर होगा सुभाष पासी व अंकित भारती के बीच राजनीतिक वर्चस्‍व की लड़ाई  

शिवकुमार

गाजीपुर। सपा के गढ़ सैदपुर विधानसभा में लगातार तीन बार समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गये। लेकिन यह विधायक नगर पंचायत सैदपुर में साइकिल नही दौड़ा पाये। अभी तक सैदपुर नगर पंचायत में अध्‍यक्ष कुर्सी पर भाजपा से हरीनाथ सोनकर, शीला सोनकर, कौमी एकता दल से शशि सोनकर, बसपा से सरिता सोनकर ने कब्‍जा जमाया है लेकिन सुभाष पासी जैसे दिग्‍गज विधायक रहने के बावजूद भी सैदपुर नगर पंचायत में साइकिल का परचम नही लहरा पाया। बाद में सुभाष पासी भाजपा में चले गये और उनके जगह पर अंकित भारती विधायक चुने गये। उन्‍होने नगर पंचायत सैदपुर में साइकिल दौड़ाने का दावा किया है, देखना है कि वह अपने मंसूबे में कितना सफल हो पाते हैं। वर्तमान में सैदपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। सैदपुर में कुल 20655 मतदाता है जिसमे 11110 पुरुष मतदाता और 9647 महिला मतदाता हैं। इस बार नगर पंचायत के महासंग्राम में सुभाष पासी बनाम अंकित भारती का फिर से मैच होगा। क्‍योंकि सुभाष पासी नगर पंचायत सैदपुर में सपा को हराकर अपनी पराजय का बदला लेने का मंसूबा बना रहे हैं। अब देखना है कि सुभाष पासी का यह रणनीति कितना कारगर होगा। विधायक अंकित भारती भी सपा प्रत्‍याशी को जितवाकर अपनी पार्टी का खाता खोलकर अपने राजनीतिक दमखम का परिचय देंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …