गाजीपुर। यूपी पीसीएस में टॉप 15 में तीन मुस्लिम बेटियों का चयन होने पर भाजपा नेता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि यह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है पारदर्शीता, योग्यता के आधार पर चयन, जिन मुसलमानों को सपा एक वोट बैंक के रुप में प्रयोग करती रही है, उनकी योग्यता के आधार पर कही चयन नही होता था। भाजपा सरकार की पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की देन है कि यूपीपीसीएस के परीक्षा में तीन मुस्लिम बेटियों का चयन टॉप 15 में हुआ है। भाजपा का नारा है सबका साथ-सबका विकास नही किसी से भेदभाव। उन्होने बताया कि पिछली सरकारों में जो भर्तियां हुई है उसमे क्षेत्र विशेष और जाति विशेष की हुई हैं। भर्ती आयोग पर टिप्पणी करते हुए उस समय माननीय हाईकोर्ट ने कहा था कि भर्ती आयोग एक जाति विशेष के रुप में बन कर रह गये हैं। यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में जाति क्षेत्र, पैसे के प्रभाव से होने वाली नियुक्तियों को बंद कर दिया गया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / योगी सरकार की पारदर्शीता का प्रतीक है यूपीपीसीएस के टॉप 15 में तीन मुस्लिम बेटियों का चयन- नवीन श्रीवास्तव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …