गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 09.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र दिलदारनगर मे घटित घटना का अनावरण व मु0अ0सं0 64/23 धारा 302,34 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर नामजद अभियुक्त गण 1.नौशाद खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ 2.इरफान खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ 3.ऐनुद्दीन खाँ पुत्र मैनुद्दीन खाँ 4. मेहरून नीशा पत्नी नौशाद खाँ निवासीगण दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को समय 05.30 बजे प्रातः सनबीम डाल्मिस स्कूल के गेट पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण व मृतक अमजद खाँ के बीच सम्पत्ति (हक हिस्सा) बटवारे को लेकर विवाद था, घटना के दिन दिनांक 08.04.23 को सुबह करीब 03.00 बजे जब मृतक के घर के सभी लोग सेहरी करने के लिए आंगन मे मौजूद थे, कि मृतक अमजद द्वारा पुनः हक हिस्सा माँगा गया, जिस पर इरफान उपरोक्त ने घर मे रखा हुआ चाकू लाया है, उसके सहयोगी भाई नौशाद, पिता ऐनुद्दीन व नौशाद की पत्नी माहेनूर निशा ने मिलकर योजना बनाकर मृतक अमजद के दाहिने तरफ गला रेतकर हत्या कर दिये और घटना के बाद से फरार हो गये, अभियुक्त इरफान द्वारा जिस चाकू से गला रेतकर हत्या की गयी थी, घटना मे प्रयुक्त आलाकतल चाकू को बरामद किया गया है,आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
- नौशाद खाँ (भसुर) पुत्र ऐनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम- दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र-40 वर्ष ।
- इरफान खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम-दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र-30 वर्ष।
- ऐनुद्दीन खाँ पुत्र मैनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम-बभनौलिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र-75 वर्ष
4.मेहरून नीशा पत्नी नौशाद खाँ नि0 ग्राम दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुरउम्र 34 वर्ष ।