गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर बैठक कर समाजवादी पार्टी के संस्थापक,पुर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव जी को मरणोपरांत पद्मविभूषण दिये जाने पर खुशी का इजहार किया और उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की मांग किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि उन्हें यह सम्मान मिलने से हर समाजवादी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी को भारतरत्न दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका कद इस सम्मान से बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि स्व.मुलायम सिंह जी आजीवन इस देश के समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने और गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी जाति और सम्प्रदाय के लोगों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। उनका सम्मान इस देश के गरीबों, मजलूमों और शोषितों का सम्मान है। उन्होंने हमेशा समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए प्रयास करते रहे। उन्हें जब भी ताकत मिली समाज के सभी वर्गों के हक, अधिकार और सम्मान के लिए कलम चलायी। वह हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उन्हीं के रास्ते पर चलकर समाज की भलाई और राष्ट्र की तरक्की के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव,मुन्नन यादव,निजामुद्दीन खां, अशोक कुमार बिंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव,कन्हैयालाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव, अमित ठाकुर, छन्नू यादव,डॉ समीर सिंह,अभिनव सिंह, सदानंद यादव,अतीक अहमद राईनी,द्वारिका यादव, रामाशीष यादव, रविन्द्र प्रताप यादव आदि उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव खुश, किया भारत देने की मांग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …