Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मिन्‍ता हत्‍याकांड के पीडि़त परिवार से मिलने मतसा पहुंचे एमएलसी चंचल सिंह, कहा- दोषियों को मिलेगी कठोर सजा

मिन्‍ता हत्‍याकांड के पीडि़त परिवार से मिलने मतसा पहुंचे एमएलसी चंचल सिंह, कहा- दोषियों को मिलेगी कठोर सजा

गाजीपुर। ज़मानियाँ के मतसा गाँव की 50 वर्षीय मिन्ता खरवार की हत्या की सूचना पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल घटना स्थल पर पहुंचे। ज्ञात हो कि कल रात 10:00 बजे एक विशेष समुदाय के चार युवकों ने मिन्ता की हत्या कर दी, इसकी सूचना मिलते हि एमएलसी विशाल सिंह चंचल मतसा गाँव में पीड़िता के घर पहुँच के पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में शामिल हुवे,,पीड़िता के बड़े पुत्र नीरज खरवार से बात की। उसी वक़्त पीड़िता की बड़ी पुत्री ज्योति ने बताया की आये दिन उसके घर के सामने सभी आरोपी भद्दी भद्दी टिप्पणी किया करते थे,,एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पुलीस अधीक्षक से बात की कठोर कार्रवाई करने को कहा जिससे दो दोबारा ऐसी घटना करने से पहले कोई दस बार सोचे ऐसी सजा दिलवाने की बात कही। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, SHO सुहवल वागीश विक्रम सिंह ,कानूनगो, लेखपाल,मंडल अध्यक्ष निपेंद्र उपाध्याय,बृजनन्दन सिंह,चन्दन तिवारी,सुनील सिंह, चितावनपट्टी प्रधान,जीवपुर प्रधान,रघुनाथपुर प्रधान,मतसा प्रधान,ताजपुर मांझा प्रधान आदि बड़ी संख्या में प्रधानगण, BDC आदि उपस्थित थे,इस बिच जनता के सवाल पर  एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी,प्रशासन स्तर पर को भी दिक्कत हो या कोई परेशान करे तो उनके कार्यालय के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे,और उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी से हत्यारों पर कठोर कार्रवाई कराने की बात करुँगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के …