Breaking News
Home / अपराध / जमानियां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मिन्‍ता हत्‍याकांड के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जमानियां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मिन्‍ता हत्‍याकांड के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देश मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया व प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ के कुशल निर्देशन में थाना जमानियाँ मे दिनांक 05.04.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 87/2023 धारा 147,323,504,304 आईपीसी व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गजीपुर मे सभी वांछित अभियुक्तगण को आज दिनांक 06.04.2023 को समय करीब 06.25 बजे सुबह 24 घण्टे के अन्दर उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण के घर ग्राम मतसा से 03 नफर अभियुक्तगण 1.शहनवाज पुत्र सलाउद्दीन उम्र 19 वर्ष, 2.बेचू पुत्र स्व0 शोहराब उम्र 58वर्ष, 3.सलाउद्दीन पुत्र शोहराब उम्र 46 वर्ष व दो नफर अभियुक्ता 4. अकबरी पत्नी बेचू उम्र 55 वर्ष, 5.रुकसाना पुत्री बेचू उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम मतसा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद करते हुए माननीय न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया। ग्राम मतसा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर मे दिनांक 04.04.2023 को शाम 03.00 बजे वादी मुकदमा नीरज कुमार खरवार पुत्र स्व0 विजय खरवार निवासी ग्राम मतसा थाना जमानियाँ गाजीपुर के माता मिन्ता देवी पत्नी स्व0 विजय खरवार से मुकदमे मे नामजद अभियुक्तगण की बकरी चराने की बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी मुकदमा वादी व मृतका मिन्ता देवी उपरोक्त द्वारा विपक्षीगण के घर दिनांक 04.04.2023 की रात्रि लगभग 08.00 बजे विवाद के सम्बन्ध मे पूछने गये थे तो अभियुक्तगण द्वारा नाराज होकर गाली देते हुए लाठी डण्डा व ईट पत्थर से मारा पीटा गया था जिससे मिन्ता देवी उम्र करीब 56 वर्ष को गम्भीर चोटे आयी थी जिसे सीएचसी जमानियाँ इलाजा हेतु लाया गया था जहा से डाक्टर द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया था सदर अस्पताल गाजीपुर मे गम्भीर रुप से घायल मजरुबा मिन्ता देवी की दौराने इलाज दिनांक 05.04.2023 को समय 12.00 Am पर मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा वादी नीरज खरवार द्वारा दिनांक 05.04.2023 को समय करीब 08.05 सुबह पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के …