Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत अध्‍यक्ष, डीएम व एमएलसी ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रदान की घर की चाभी

जिला पंचायत अध्‍यक्ष, डीएम व एमएलसी ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रदान की घर की चाभी

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलो द्वारा नगर विकास विभाग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्याश कार्यक्रम आज दिनांक 06 अपै्रल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे नगरीय निकाय निदेशालय गोमती नगर लखनऊ स्थित सभागार से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश मे नगर विकास विभाग के 08 हजार 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्याश किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण  विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी , अपर जिलाधिकारी वि0रा0, सम्बन्धित अधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल , विभिन्न वार्डो के सभासद ,आवास योजना के लाभार्थियो , निकाय के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनो, की गरिमामयी उपस्थित में देखा गया। कार्यक्रम कें अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियो को आवास पूर्ण होने पर उन्हे सांकेतिक रूप से आवास की चाभी का वितरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम हेतु जनपद में लगभग 02 करोड़ 22 लाख 05 हजार की लागत के उपकरण/मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  जिसमें 02 रिफ्यूज कॉपेक्टर, 05 टैªक्टर, 05 मिनी टिपर, 02 जे0सी0बी, एवं अन्य उपकरण/मशीने शामिल है। कार्यक्रम में मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास परक योजनाओ के शिलान्याश/उद्घाटन पर बधाई देते हुए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के नगर पालिकाओ के लिए बड़ा दिन है। आज  नगर पालिका गाजीपुर को भी बहुत कुछ प्राप्त हुआ है। उन्होने स्वच्छता हेतु ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत कूड़ा निस्तारण के लिए मशीनो/उपकरणो का उद्घाटन एवं अन्य विकास परक परियोजनाओ के शिलान्याश हेतु जनपद वासियो के तरफ से मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते आभार व्यक्त किया। उन्होने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायतो मे स्वच्छता को लेकर कार्य करने की बात कही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री जी का स्वच्छता को लेकर विशेष फोकस है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि जनपद में पाईप पेयजल से वाटर सप्लाई आपूर्ती की योजना में जनपद के 1695 घरो को आच्छादित किया गया है। यह लगभग साढे चार करोड़ की परियोजना है जो पूर्ण हो चुका है। साथ ही साथ आज मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम हेतु जनपद में लगभग 02 करोड़ 22 लाख 05 हजार की लागत के उपकरण/मशीनो का उद्घाटन किया गया है। जिसमें 02 रिफ्यूज कॉपेक्टर, 05 टैªक्टर, 05 मिनी टिपर, 02 जे0सी0बी, एवं अन्य उपकरण/मशीने शामिल है। बहादुर गंज एंव जमानियां में सीवरेज सम्बन्धी योजनाएं, जमानियां  मे पोखरे का सुन्दरीकरण आदि परियोजना का शिलान्याश किया गयां। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 11 हजार परिवारो को लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतर आवास पूर्ण कर इस योजना  मे लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाभी का वितरण किया गयां । जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जनपद को मिले सौगातो के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।  इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विनोद अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल चंन्द्र सरोज, एवं अन्य अधिकारी, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …