गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 05.04.2023 को स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना रेवतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बिहार प्रांत से हीरोइन की तस्करी करने आ रहे अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्करो, अभियुक्तगण 1. अप्पू राय पुत्र स्व0 विजय कुमार राय निवासी ग्राम मुंगाव थाना कोरान सराय जनपद बक्सर बिहार उम्र करीब 45 वर्ष 2.निरज कुमार राय पुत्र स्व0 विजय कुमार राय निवासी ग्राम मुंगाव थाना कोरान सराय जनपद बक्सर बिहार उम्र करीब 39 वर्ष, को नगसर मोड़ तिराहा थाना रेवतीपुर गाजीपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए दोनो अभियुक्तों के कब्जे से DZIRE गाड़ी के ग्लव बॉक्स से कुल 603 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), 01अदद चार पहिया DZIRE वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर में मु0अं0सं0 22/2023 धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
