Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी मुलायम सिंह का सम्‍मान गरीब, दलित, अल्‍पसंख्‍य व पिछड़ों का सम्‍मान- विधायक वीरेंद्र यादव

नेताजी मुलायम सिंह का सम्‍मान गरीब, दलित, अल्‍पसंख्‍य व पिछड़ों का सम्‍मान- विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। सपा के संस्‍थापक पूर्व मुख्‍यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्‍मान मिलने पर जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि नेताजी को यह सम्‍मान मिलने से हर तरफ खुशी का माहौल है। नेताजी मुलायम सिंह ने आजीवन गरीब, बेसहारा, दलित, अल्‍पसंख्‍यकों के उत्‍थान के लिए जीवन-पर्यत्‍न कार्य किया है। देश में बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्‍ता और कन्‍याओं के लिए कन्‍या विद्याधन योजना पहली बार मुलायम सरकार में चलायी थी जिससे बेरोजगार युवकों में आशा की किरण की ज्‍योति जगी थी। बेरोजगारी भत्‍ता ने कितने युवाओं की जीवन की दिशा और दशा बदल दी। वहीं कन्‍या विद्याधन योजना के तहत मिलने वाले धनराशि से गरीब बालिका उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त कर अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर ली। आज विभिन्‍न क्षेत्रों में देश और समाज की सेवा कर रही हैं। नेताजी ने शहीदों के सम्‍मान के लिए रक्षामंत्री रहते हुए यह आदेश दिया था कि सीमा पर शहीद होने वाले जवानों का शव उनके पैतृक घर भेजा जायेगा, जो आज तक लागू है। इसके चलते आज हर शहीद परिवार अपने बेटे का अंतिम संस्‍कार अपने हाथों से करता है और शहीद का सम्‍मान उनके गांव से लेकर जिले और प्रदेश तक होता है। विधायक ने पद्म विभूषण सम्‍मान देने के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्‍यवाद दिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …