Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी मुलायम सिंह के सम्‍मान से गौरवांवित है देश का हर लोकगीत गायक- काशीनाथ यादव

नेताजी मुलायम सिंह के सम्‍मान से गौरवांवित है देश का हर लोकगीत गायक- काशीनाथ यादव

गाजीपुर। सपा के संस्‍थापक पूर्व मुख्‍यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्‍मान मिलने पर बिरहा सम्राट, समाजवादी सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने हर्ष व्‍यक्‍त किया है और कहा कि नेताजी को सम्‍मान मिलने पर आज देश का हर लोकगीत गायक, लोक कलाकार, पहलवान, बहुत ही हर्षित है। नेताजी ने अपने जीवन-पर्यत्‍न कार्यकाल में लोकगीत गायकों को बहुत ही सम्‍मान दिया है। पहले लोकगीत गायकों का सम्‍मान नही होता था लेकिन नेताजी ने लोकगीत गायकों को सम्‍मान देकर भारतीय राजनीति के इतिहास में एक नया अध्‍याय जोड़ दिया है। नेताजी के कदम को देखते हुए आज हर राजनैतिक दल अपने कार्यक्रमों में लोकगीत गायकों को बुलाते हैं और उनका सम्‍मान करते हैं। उन्‍होने कहा कि नेताजी गरीबों, बेसहारों, दलितों, पिछड़ों और अल्‍पसंख्‍यकों के हक की लड़ाई जीवन-पर्यत्‍न लड़ते रहे। उन्‍होने समाज के हर वर्ग शिक्षक, सैनिक, पुलिस, उर्दू अनुवादक, बेरोजगारी भत्‍ता, कन्‍या विद्याधन योजना, किसानों को आकस्मिक मृत्‍यु होने पर सहायता प्रदान करना आदि हजारों ऐसी योजनायें चलायी जिसके चलते नेताजी हम लोगों के दिल में आज भी जिंदा हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के …