गाजीपुर। एन०वाई० सुहासिनी में निर्मित नए चाट काउंटर पर फ़िल्मी दर्शकों के अलावा आनेवाले बाहरी जनसमूह की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। लोग यहाँ आकर स्वादिष्ट चाट का आनंद ले रहे है। एन०वाई० सिनेमा लॉबी प्रबन्धक ने बताया की चाट आदि के लुत्फ़ उठाने के लिए अब उन्हें बाहर कहीं अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है।लोग बिना फिल्म के टिकेट लिए भी लॉबी में बैठ कर चाट का लुत्फ़ उठा सकते हैं तथा आस-पास क्षेत्र के लोगों द्वारा आर्डर प्राप्त होने पर उन्हें घर पर भी व्यंजनों की डिलीवरी की जा सकती है। एन०वाई०सिनेमा प्रबन्धक ने बताया कि शीघ्र ही ज़ोमोटो आदि अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से व्यंजनों के डिलीवरी शुरू की जाएगी व फ़िल्मी दर्शकों को आर्डर के पश्चात उनके सीट पर ही डिलीवरी की जा रही है। उन्होंने जज्नता से अपील की कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …