गाजीपुर। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बयान का प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश राय ने स्वागत करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से होने पर लोकतंत्र मजबूत होगा और भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा। पंचायती राज में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनता से न होकर जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी के द्वारा होता है, सीमित और निर्धारित मतदाता होने के चलते कांग्रेस व सपा-बसपा के सरकार में भ्रष्टाचार की नींव पड़ गयी थी। भाजपा सरकार का प्रस्ताव है कि अब यह चुनाव जनता द्वारा होगा जिससे कि भ्रष्टाचार एकदम समाप्त हो जायेगा। लोकतंत्र में एक स्वच्छ और स्वस्थ्य परंपरा का उदय होगा।
