Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अब गाजीपुर में भी होने लगा घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण

अब गाजीपुर में भी होने लगा घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण

गाजीपुर। कभी घुटना प्रत्यारोपण के लिए अमेरिका और यूरोप जाना पड़ता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटना प्रत्यारोपण के लिए अमेरिका से डाक्टर राणावत यहां आए थे।आज यह चिकित्सकीय पध्दति देश के महानगरों से होते हुए गाजीपुर जैसे छोटे शहर में भी आ चुकी है। घुटना और कूल्हे के प्रत्यारोपण को गाजीपुर जैसे छोटे शहर में संभव कर दिखाया है युवा चिकित्सक डा. शिवम राय ने। देश के जाने माने चिकित्सा संस्थानों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली(AIIMS एम्स) से एमबीबीएस और पीजीआई चंडीगढ़ से एम एस तथा डी एन बी आर्थो करने वाले डा. शिवम राय ने अपने लिए चिकित्सा का क्षेत्र चुना गाजीपुर को। आर्थोपेडिक सर्जन डा. शिवम राय ने अपने पहली मरीज मऊ जनपद की ढाडी चट्टी गांव निवासी 52 वर्षीया इसरावती देवी के दोनों घुटनों का एक साथ सफल प्रत्यारोपण किया।यह कार्य काफी चुनौती पूर्ण था।इसी तरह गाजीपुर के मनिहारी की रहने वाली 62 वर्षीया उषा सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह का घुटना प्रत्यारोपण (टीकेआर)तथा शहर के मिश्र बाजार की रहने वाली 55वर्षीया सुनीता गुप्ता के कुल्हे का प्रत्यारोपण (THR) किया है। यह तीनों जटिल आपरेशन डा.शिवम राय ने लाइफ लाइन मेडिकल एंड सर्जिकल हेल्थ केयर सेंटर गांधी पार्क आमघाट में किया है। डा.शिवम के इस हुनर से गाजीपुर, बलिया और मऊ के लोग लाभान्वित होंगे तथा उन्हें अब असुविधा का सामना करते हुए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। डा. शिवम राय गाजीपुर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संजय राय के पुत्र हैं और उनके ही संरक्षण तथा देखरेख में रोगियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर: स्कूल टापर बनी जागृति तिवारी

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर का 10और 12का रिजल्ट …