ग़ाज़ीपुर। मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनसमस्याओं और विकास की योजनाओं को लेकर पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र व भाजपा नेता पीयूष राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान पीयूष राय ने मंगई नदी से किसानों को होने वाली समस्याओं के निराकरण, बकाया वसूली के नाम पर बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों द्वारा नकारात्मक व्यवहार किये जाने आदि मसलों को सीएम के समक्ष रखा। साथ ही गोड़उर में बन रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का नामकरण महर्षि कश्यप के नाम पर करने की मांग की। सीएम योगी ने पीयूष राय की बातों और मांगों को सुनने के बाद सकारात्मक आश्वासन भी दिया है। इस दौरान जनपद की सियासी गतिविधियों की चर्चा भी की। पूर्व भाजपा विधायक स्व0कृष्णानन्द राय के पुत्र पीयूष राय ने बताया कि मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनसमस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या मंगई नदी से किसानों को होने वाली परेशानी है। जिसके कारण उनकी खेती पर बुरा असर पड़ता है। इस समस्या के निराकरण की मांग भी मुख्यमंत्री जी से की गई है। जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित मंत्रालय से वार्ता करते हुए उचित निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत गोड़उर गांव मे स्वीकृत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, का नामकरण ‘महर्षि कश्यप’ के नाम पर किए जाने की मांग से सम्बंधित पत्र भी सौंपा है। पीयूष राय ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र में बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों द्वारा बकाया वसूली के नाम पर किसानों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार की शिकायत भी की गई है। उन्होंने बताया कि सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
