Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में लड़ी जाएगी दलितों, पिछड़ों व गरीबों के हक की लड़ाई– काशीनाथ यादव

अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में लड़ी जाएगी दलितों, पिछड़ों व गरीबों के हक की लड़ाई– काशीनाथ यादव

गाजीपुर। समाजवादी सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के लगातार दूसरी बार राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाये जाने पर बुद्धवार को बिरहा सम्राट पूर्व एमएलस काशीनाथ यादव का सपा कार्यालय कासिमाबाद में कार्यकर्ताओं ने माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया। स्‍वागत से गदगद पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया और भीमराव अम्‍बेडकर के सपनों को पूरा करेंगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव। उन्‍होने कहा कि आजादी के बाद 1956 में ही  समाजवाद के पुरोधा डा. राममनोहर लोहिया और संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्‍बेडकर के बीच बैठक होने वाली थी। इस संदर्भ में सदी के दोनों बड़े नेताओं के बीच पत्राचार भी हुआ। लेकिन दुर्भाग्‍यवश कुछ ही दिनों बाद डा. भीमराव अम्‍बेडकर का निधन हो गया जिससे भारतीय राजनीति दोनों नेताओं के मिलन के बाद एक नया इतिहास से वंचित हो गया। दोबारा यह सौभाग्‍य नेताजी मुलायम सिंह और कांशीराम को मिला। लेकिन पिछड़ों, दलितों के दुश्‍मनों ने ऐेसी साजिश रची कि सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया। जिससे पिछड़ों, दलितों के राजनीति को काफी धक्‍का लगा। उन्‍होने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह और कांशीराम के निधन के बाद अब सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ार्इ के लिए संकल्‍प लिया है जिसके लिए उन्‍होने मान्‍यवर कांशीराम की मूर्ति का अनावरण कर इस बात का संकेत दिया है कि सपा पिछड़ों ही नहीं दलितों की भी हितैषी है। इस अवसर पर सपा विधानसभा अध्‍यक्ष जयहिंद यादव, गुजराल, विशाल मद्देशिया, अशोक यादव, केशव यादव, जोगिंद्र राय, जकारिया आदि नेता मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …