गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर को डंफर की चपेट में आने से 6 वर्षी बालक की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित आसपास के ग्रामीणो ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर बंतरा निवासी अजीत यादव अपने छह वर्षीय पुत्र ओम यादव को साइकिल पर बैठाकर नैसारे रिश्तेदारी में जा रहे थे कि गाजीपुर से वाराणसी जा रही डंफर की चपेट में आ गये जिससे ओम की मौत हो गयी।
