गाजीपुर माटी के लाल शहीद आलमशेर खां के गांव नगसर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया और उनकी मिट्टी में शरीक हुए । उन्होंने इस अवसर पर शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर शहीदों की धरती रही है। आये दिन देश की सीमा की रक्षा करते हुए इस जनपद के फौजी जवान अपनी शहादत देते रहते है। उनकी शहादत से पूरा जनपद गौरवान्वित होता है। उनकी बदौलत ही हम चैन की नींद सोते हैं और देश की सीमा में सुरक्षित हैं। देश के दुश्मनों से लड़कर इस देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व बनता है कि शहीद के परिजनों को कोई तकलीफ़ न होने पाएं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा इस देश के जवानों और किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष किया है और हमेशा करती रहेगी । यह समाजवादी पार्टी के नेता स्व.मुलायम सिंह जी की ही देन है कि जवानों की लाशें उनके घर पर आती है। शहीद के परिजन अपने शहीद हुए बेटों का मुंह भी नहीं देख पाते थे।इस अवसर पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, रजनी कान्त, मन्नू सिंह आदि सैकड़ों नेता उपस्थित थे।
