Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हंसराज विश्‍वकर्मा को एमएलसी मनोनीत किये जाने पर विश्‍वकर्मा समाज गाजीपुर में हर्ष

हंसराज विश्‍वकर्मा को एमएलसी मनोनीत किये जाने पर विश्‍वकर्मा समाज गाजीपुर में हर्ष

गाजीपुर। वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को सदस्य विधान परिषद  मनोनीत होने पर विश्वकर्मा समाज गाजीपुर ने जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता मे मिश्रबाजार स्थित नेशनल फर्नीचर वर्क्स पर   बैठक आयोजित कर हर्ष व्यक्त किया।बैठक मे भारतीय जनता पार्टी को आभार धन्यवाद देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व तथा राजनैतिक सम्मान, उत्थान देने मे विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को पार्टी ने एमएलसी मनोनीत कर राजनैतिक रुप से पिछड़े विश्वकर्मा समाज को बहुत बड़ा सम्मान दिया है,जिससे पुरे देश और उत्तर प्रदेश के विश्वकर्मा वंशियों मे हर्ष और उत्साह है ।उन्होंने कहा कि इससे पुरे प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी को अतुलनीय मजबूती मिलेगी। वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार रामावतार जी ने कहा कि व्यक्ति अपने काम से पहचान मे अपनी पहचान समाज मे स्थापित करता है। और हंसराज विश्वकर्मा ने धैर्य पूर्वक इमानदारी और कर्मठता के साथ अपने जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन कर पुरे प्रदेश मे विश्वकर्मा समाज के नाम को रौशन किया है।जिलाध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने कहा कि भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को नेतृत्व प्रदान कर सबका साथ,सबका विकास के अपने नारे को बुलंद किया है।इस अवसर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा भाजपा शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। बैठक मे भाजपा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष वर्मा,प्रवीण विश्वकर्मा,किशन शर्मा,सदानन्द विश्वकर्मा एडवोकेट,बसंत शर्मा एडवोकेट, सुधिर विश्वकर्मा,लालबिहारी शर्मा,विजय विश्वकर्मा,अंगद शर्मा,देवव्रत विश्वकर्मा,दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने किया नामांकन दाखिल, बोले सीएम धामी- बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से मिलेगी विजय

गाजीपुर। लोकसभा में अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के …