Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दीवानी न्‍यायालय कर्मचारी संघ के तत्‍वावधान में अपनी मांगो को लेकर कर्मचारियो ने किया सांकेतिक विरोध

दीवानी न्‍यायालय कर्मचारी संघ के तत्‍वावधान में अपनी मांगो को लेकर कर्मचारियो ने किया सांकेतिक विरोध

गाजीपुर। दीवानी न्‍यायालय कर्मचारी संघ, उत्‍तर प्रदेश विभिन्‍न जनपद न्‍यायालयो में कार्यरत कर्मचारियो विभिन्‍न समस्‍याओ जैसे- कर्मचारीगण के लंबित अंतर्जनपदीय स्‍थानांतरण, मृतक आश्रितो को शैक्षिक योग्‍यता के अनुरूप सेवायोजन न होना, विभिन्‍न न्‍यायालयो में मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी पदो के रिक्‍त होने व सेवा नियामवली संशोधन शासन स्‍तर पर लंबित होने आदि मांगो को लेकर शासन कोई रूचि नही ले रहा है। मृतक आश्रित कार्मिको के साथ न्‍याय प्रदान किये जाने, एफटीसी कर्म्‍चारियो के वेतनवृद्धिश्‍ एवं नियमितीकरण एवं अधीन्‍सथ न्‍यायालय में बढ़ते कार्य बोझ व पदोन्‍नति इत्‍यादि समस्‍याओ के सापेक्ष में दीवानी न्‍यायालय कर्मचारी संघ, उत्‍तर प्रदेश के आह्वाहन पर दीवानी न्‍यायालय कर्मचारी संघ शाखा गाजीपुर द्वारा 03/04/23 से 07/04/2023 तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज किया जायेगा व 30 अप्रैल को प्रयागराज में महासम्‍मेलन करके उत्‍तर प्रदेश के समस्‍त जनपद से कर्मचारी व संघ सदस्‍य उच्‍च न्‍यायालय के प्रधान न्‍यायमूर्ति को ज्ञापन देगे। इस सांकेतिक विरोध में दीवानी न्‍यायालय तृतीय श्रेणी, वैयक्तिक सहायक व चतुर्थ श्रेणी संघ के पदाधिकारीगण बृजभूषण श्रीवास्‍तव, सुरेश यादव, राकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, मदन यादव, रतन कुमार, बृजभान कुशवाहा, रविंद्र, दीपक गुप्‍ता, मयंक प्रताप सिंह, संतोष कुमार, विजय तिवारी, अभिषेक मिश्र, पवन कुमार, पुष्‍कर, कुलदीप, आशुतोष , विजय देव पांडेय, रामकिशोर शर्मा के अतिरिकत्‍ अन्‍य न्‍यायिक कर्मचारी सम्मिलित हुए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …