गाजीपुर। नंदगंज बाजार के बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले पत्रकार आबिद शमीम के दो बेटे अबरार आबिद उम्र आठ साल और उमर आबिद नव साल ने अपनी खुशी से रखा रोज़ा दोनो बच्चो ने अपने अंदाज में हिंदुस्तान के अमन चैन और अपने घर के खुशहाली के लिए दुआ मांगी। अपने बच्चो मे रोज़ा रखने कि ललक देख कर उनके मां बाप मे खुशी देखी गई।
