Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया 17 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण, वंदना सिंह बनीं प्रभारी निरीक्षक सैदपुर

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया 17 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण, वंदना सिंह बनीं प्रभारी निरीक्षक सैदपुर

गाजीपुर। जिले में कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 17 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का स्‍थानांतरण किया है। निरीक्षक दुष्‍यंत कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह से प्रभारी समन सेल, निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी न्‍यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक मरदह, संदीप कुमार थानाध्‍यक्ष बहरियाबाद से थानाध्‍यक्ष शादियाबाद, कृपेंद्र प्रताप सिंह थानाध्‍यक्ष बिरनो से थानाध्‍यक्ष बहरियाबाद, राजेश बहादुर सिंह उप निरीक्षक थाना करंडा से थानाध्‍यक्ष बिरनो, उप निरीक्षक आनंद कुमार भारती थाना नगसर से थाना मरदह, जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ताजपुर थाना दिलदारनगर से थानाध्‍यक्ष नगसर, निरीक्षक सम्‍पूर्णानंद राय प्रभारी निरीक्षक थाना करंडा से प्रभारी न्‍यायालय सुरक्षा, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी थानाध्‍यक्ष रेवतीपुर से थानाध्‍यक्ष करंडा, उप निरीक्षक आलोक त्रिपाठी पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्‍यक्ष रेवतीपुर, उप निरीक्षक रेनू यादव थानाध्‍यक्ष महिला थाना से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्‍ठ, उप निरीक्षक श्रीमती शशि सिंह पुलिस लाइन से थानाध्‍यक्ष महिला थाना, श्रीमती वंदना सिंह प्रभारी निरीक्षक नंदगंज से प्रभारी निरीक्षक सैदपुर, निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना कासिमाबाद, निरीक्षक कमलेश कुमार पाल प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना नंदगंज, निरीक्षक अश्‍वनी कुमार अतिरिक्‍त निरीक्षक थाना शादियाबाद से विवेचना सेल, निरीक्षक अमित कुमार सिंह अतिरिक्‍त निरीक्षक थाना करंडा से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्‍ठ के पद पर भेजे गये हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …