Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी से जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के बेटे और बेटी ने मांगी अनोखी मांग

सीएम योगी से जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के बेटे और बेटी ने मांगी अनोखी मांग

शिवकुमार

गाजीपुर। सीएम योगी से रविवार की शाम को जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह अपने पति पंकज सिंह, पुत्र अर्नव सिंह, पुत्री अनन्‍या सिंह के साथ उनके सरकारी आवास पर मिली। सीएम से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के पुत्र व पुत्री काफी खुश थे,  दोनो बच्‍चो को देखकर सीएम योगी भी काफी प्रसन्‍न दिखें। दोनो बच्‍चो से काफी देर तक पढाई-लिखाई के संदर्भ में बातें भी की। वार्ता के दौरान अर्नव सिंह और अनन्‍या सिंह ने सीएम योगी से यह मांग किया कि जनपद के सभी स्‍कूलो में आधे घंटे का रामचरित मानस पाठ कराया जाये। जिसपर सीएम योगी काफी गदगद हुए और मुस्‍कुराते हुए कहा कि आप लोगो की मांगो पर हम गंभीरतापूर्वक विचार कर रहें है इसका परिणाम जल्‍द ही आयेगा। ज्ञातव्‍य है कि अर्नव सिंह कक्षा पांच और अनन्‍या सिंह कक्षा-छह के सनबीम सन सिटी वाराणसी के विद्यार्थी है। मुलाकात के बाद दोनो बच्‍चे काफी देर तक सीएम योगी की तारीफ करते रहें। बच्‍चो के प्रति सीएम का प्रेम जगजाहिर है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …