गाजीपुर। बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करेंगे। इस बात पर टिप्पणी करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्णय गले में माला और विचारों में ताला लगाने जैसी कहावत को चरितार्थ करती है। श्री राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव मान्यवर कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करते हैं लेकिन मान्यवर के विचारों का अनुसरण नही करते हैं। मान्यवर कांशीराम ने कहा था कि जब तक हिंदुस्तान का दलित प्रधानमंत्री नही होगा तबतक दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विकास नही होगा। श्री राजभर ने कहा कि अगर अखिलेश यादव दलित को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो एक स्वर में सारे विपक्षी एक होकर बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए निर्णय लें हम विपक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।
