गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के मौधा में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी।इस दौरान यात्रा मौधा बाजार से होते हुए नायकडीह स्थित बाबा किनाराम होते हुए शांति धाम, तृप्ति धाम, योगीवीर बाबा, लाल बाबा होते हुए रामजानकी मंदिर तक निकाली गयी।रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।वही प्रभु राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। सड़के श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।शोभायात्रा से पहले भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई।इस दौरान अमन सिंह,अभिषेक सिंह ,अंकित सिंह सभाजीत विश्वकर्मा ,रौनक सिंह,राहुल प्रजापति,विपुल गुप्ता,शुभम गुप्ता,शुभम चौहान ,मोनू विश्वकर्मा,दुर्गेश,अनीश, आदर्श विश्वकर्मा,प्रेमजित चौहान,सूरज खरवार,युवराज खरवार,साहिल,राजकुमार खरवार,अमित सोनी, रौनक सिंह,आशीष सिंह, राजा सिंह उपस्थित रहे।।
