गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के सिधौना में गुरुवार की देरशाम भगवान राम के पावन पर्व रामनवमी के अवसर पर आदर्श रामलीला समिति सिधौना एवं ब्रह्मराष्ट्र एकम काशी के संयुक्त तत्वाधान मे ग्राम पंचायत सिधौना मे स्तिथ पुरातन माँ शीतला का शृंगार एवं भजन कीर्तन के साथ-साथ माँ दुर्गा का विधि विधान से दुर्गा सप्तसती पाठ एवं आरती का सफल आयोजन किया गया था। इस दौरान ग्रामसभा के सभी समुदाय के वरिष्ठ जनो के साथ साथ, युवा पीढ़ी की उपस्तिथि से ऐसा लग रहा था जैसे माँ शीतला माता की पूजा के लिए कही ना कही माँ की असीम कृपा से ऐसा सफल आयोजन करने के लिए प्रेरणा मिली हो और ग्राम पंचायत के सभी लोगो ने मिलकर श्रद्धां भाव से उसको मूर्त् रूप दे दिया।कार्यक्रम के संयोजक आदर्श रामलीला कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा एवं ब्रह्माराष्ट्र के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री उपेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान माता शीतला स्वच्छता और आरोग्य की देवी है।इनके आराधना से रोग दूर होते है।इस दौरान सुभाष दीक्षित ,प्रकाश दीक्षित , सरकार मिश्र, श्रवण मिश्र, अखिलेश मिश्र, करुणा संकर मिश्र, अभिषेक मिश्र, अनिल सिंह, कृष्णानन्द सिंह, केशव सिंह, अनिमेश मिश्र ( गोलू), अमित कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।।
