गाजीपुर। नंदगंज बाजार के निवासी वरिष्ठ पत्रकार हाजी शमीम अहमद के पोते सात वर्षीय मुहम्मद अहमद सिद्दीकी ने रमज़ान के महीने में रोज़ा रक्खा।अहमद नमाज़ और तराबीह भी पड़ते है ।सेंट जॉन्स स्कूल ग़ाज़ीपुर क्लास एक के छात्र है ।मासूम अहमद ने मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगे।लोग मासूम बच्चे की प्रशंशा कर रहे है ।
