Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विश्‍वकर्मा श्रम सम्‍मान योजनान्‍तर्गत 1700 लाभार्थियो को जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने प्रमाण पत्र व टूल किट किया प्रदान

विश्‍वकर्मा श्रम सम्‍मान योजनान्‍तर्गत 1700 लाभार्थियो को जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने प्रमाण पत्र व टूल किट किया प्रदान

गाजीपुर। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के निर्देश के अनुपालन में विश्वयकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद-गाजीपुर को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रशिक्षणोंपरान्त आज दिनांक 30.03.2023 को मुख्य अतिथि क्षिप्रा शुक्लात, अध्यक्ष, उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एण्ड रिसर्च, लखनऊ एवं विषिश्ट अतिथि सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा क्रमषः ट्रेड-दर्जी-600, हलवाई-125, राजमिस्त्री-50, लोहार-75, बढ़ई-100, कुम्हार-75, नाई-75 को कुल 1100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दर्जी ट्रेड को 600 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। क्षिप्रा शुक्लात जी द्वारा अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के स्वावलम्बन के लिए इस योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं परम्परागत कार्यो को किये जाने हेतु बढ़ावा दिया गया तथा सपना सिंह जी द्वारा भी अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान हेतु इस योजना के बारे में लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि अपने परम्परागत कार्यों का आग बढ़ायें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी प्रदान करें, जिससे जनपद के सभी लोग इस योजना से आच्छादित हो सके। प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि टूल किट प्राप्त होने के उपरान्त ऋण के लिए भी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …