Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महिला सशक्तिकरण रैली गाजीपुर: डीएम ने चलाई स्‍कूटी, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

महिला सशक्तिकरण रैली गाजीपुर: डीएम ने चलाई स्‍कूटी, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

गाजीपुर। मिशन शक्ति की वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण रैली का किया गया आयोजन,मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें और अधिक सशक्त व जागरूक बनाने के उद्देश्य गाजीपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 27.03.2023 को नवरात्रि पर्व के छठवें थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूतियाटाङ से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को जिलाधिकारी गाजीपुर व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रैली में डीएम ने भी स्‍कूटी चलायी। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई उक्त जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …