Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्‍कूल गाजीपुर के बच्‍चो ने पेश किया इंसानियत की मिसाल, असहाय-लचारो को रोजगार के लिए दी दो दुकान

सनबीम स्‍कूल गाजीपुर के बच्‍चो ने पेश किया इंसानियत की मिसाल, असहाय-लचारो को रोजगार के लिए दी दो दुकान

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज, द्वारा किया गया उत्थान समागम का आयोजन बहादीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में  उत्थान समागम सोमवार को भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सनबीम स्कूल महाराजगंज के बच्चों द्वारा प्राथमिक विद्यालय बहादीपुर के एक-एक बच्चों के साथ मिलकर पेन्टिंग प्रतियोगिता और दोपहर के भोजन को एक साथ साझा कर एक मिसाल कायम किया जिससे सनबीम विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों मे आपस में एक अच्छा मिश्रण देखने को मिला ।  यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसे देख वहा उपस्थित सभी का मन मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में दो विद्यालयों का एक ऐसा मिश्रण देखने को मिला जिसका वर्णन शब्दों के माध्यम से नही किया जा सकता। इस कार्यक्रम में सनबीम के बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कलाकृति के गुण को सिखाया और उन्हें एक-एक चार्ट पेपर और कलर भेंट स्वरूप प्रदान किया और यह भी निर्धारित किया कि आजीवन वो उन बच्चों के संपर्क में रहेंगे और उनके जीवन में उत्थान के लिए सहायक सिद्ध होंगे। सनबीम स्कुल के बच्चों द्वारा 18000 रू0 एकत्रित कर उस गाव के असहाय और लाचार लोगों को दो गुमतिया ( दुकान काउण्टर ) दान स्वरूप भेंट की जिससे कि उनके रोजमर्रा के जीवन में सहारा मिल सके। इस गाव के एक-एक घर में बच्चों द्वारा भ्रमण कर उस गाव के लोगों का कुशल क्षेम पूछा गया। कार्यक्रम का संचालन सनबीम विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी और अघ्यापक राजेश जालान, प्रभात तिवारी, मिस नूपुर, प्रमोद, वर्षा श्रीवास्तव, ध्यानेन्द्र तिवारी, रंजीत और धर्मेन्द्र ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बच्चों के इस सराहनीय कार्य को सराहते हुए बच्चों को भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने की प्रेरणा प्रदान की और उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से  समाज में एक दूसरे को जोड़ा जा सकता है और इस बात की सीख भी मिलती है कि अपने पास किसी भी प्रकार से अधिक पडे़ वस्तु को यूहि नही फेकना या गवाना चाहिए वह वस्तु किसी असहाय को भेंट कर देने से उस असहाय की कुछ मदद हो सकती है।विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह जी ने बच्चों के द्वारा किये गये इस बेहद ही भव्य आयोजन पर अपने विचारों को रखते हुए बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद विद्यालय की एडिशनल डायरेक्टर स्मिता सिंह जी ने ग्राम बहादीपुर के एक असहाय को  गुमती दान स्वरूप प्रदान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह जी ने विद्यालय के इस अनूठे प्रयास को सराहाते हुए भविष्य मे ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करते रहने के लिए भरोसा भी दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …