Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धनेश्‍वर महाविद्यालय कुसुम्‍हीखुर्द सिरगिथा में पांच दिवसीय स्‍काउट का हुआ भव्‍य समापन

धनेश्‍वर महाविद्यालय कुसुम्‍हीखुर्द सिरगिथा में पांच दिवसीय स्‍काउट का हुआ भव्‍य समापन

गाजीपुर! धनेश्वर महाविद्यालय कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा परिसर मे पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर 20 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित किया गया जिसमे बीएड व डीएल एड के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया ।प्रथम दिन शिविर का उदघाटन प्राचार्य डा० रवीन्द्र यादव  तथा गुरुवार को समापन सपा के वरिष्ठ नेता व प्रबंधक कन्हॆया सिंह यादव ने किया।पांच दिवसीय शिविर मे प्रार्थना,झंडा गीत,नियम प्रतिज्ञा,स्काउट इतिहास,दिशा ज्ञान,गांठ बांधना,टेण्ट निमार्ण, प्राथमिक चिकित्सा, नदी गहराई का अनुमान लगाना, दॆवी आपदा मे सहायता करना तथा जलूस निकालकर लोगो को जागरुक किया गया।शिविर का समापन करते हुए कन्हॆया सिंह यादव ने कहा स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र व छात्राओं को भुकम्प,बाढ,आंधी,तुफान जॆसे दॆवी आपदाओं मे नागरिको की सहायता करने के लिए शिक्षा दी जाती हॆ। इस अवसर पर डा० शिवकुमार यादव, अंगद यादव, सुभाष यादव, रमाकांत कुशवाहा, शॆलेन्द्र यादव, पन्नालाल, प्रमोद यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …