Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ग्रामीणों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए सैदपुर विकासखंड के अमेहता गांव में लगी चौपाल

ग्रामीणों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए सैदपुर विकासखंड के अमेहता गांव में लगी चौपाल

गाजीपुर। सैदपुर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले गांव अमेहता में ग्राम चौपाल के तहत गांव की समस्या एवम गाव में समाधान के तहत सैदपुर विकाशखण्ड के अमेहता में सैदपुर के ब्लाक बीडीओ अरविन्द कुमार ने चौपाल लगाई जहाँ पर ग्रामीणों के साथ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राकेश मिश्रा मौजूद रहे वही जब विकासकार्यो की समीक्षा बैठक में बीडीओ अरविन्द कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है कि गाव में 60 वर्ष के ऊपर विधवाओ की बृद्धा पेंसन विकलांग पेन्सन शुलभ शौचालय आवास एवम आयुष्मान कार्ड की आदि के बारे में बताया तथा ग्राम सभा अमेहता की पंचायत महिला कार्यकर्ती प्रियंका से पूरे आंकड़े को ब्लाक बीडीओ ने जानना चाहा तो गाव का सर्वेक्षण न करने तथा गाव की समस्या को सुचारू रूप से न जानने के कारण उन्हें सही तरीके से अविलबम्ब जांच करके पूर्ण गाव की रिपोर्ट मांगी है,वही चौपाल में ग्राम सचिव अनिल सिंह एवम लेखपाल शिवचरण यादव मौजूद रहे।वही बीडीओ अरविंद कुमार ने आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड का सर्वे करके अबिलम्ब उपलब्ध करवाये की बात कही है।अमेहता गाव में 728 आयुष्मान कार्ड बने है जबकि 150 लोग गांव से बाहर रहते है वही मामले की सज्ञानता लेते हुए घर घर जाकर सर्वे करके आयुष्मान कार्ड बनाने का अधिकारी ने निर्देशित किया और कहे कि घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को ग्रामीणों को जानकारी दे वही गाव में बहुत से लोगो का राशनकार्ड नही बना है बैठक में ग्रामीणों ने जब यह मुद्दा उठाया तो अधिकारी ने कहा कि आप मेरे कार्यालय पर आकर शिकायत दर्ज करवाईये सबका राशन कार्ड पूरे ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा।विकासखण्ड सैदपुर के ब्लाक बीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा खूब मात्रा में गाव के विकाश कार्यो को कराने के लिए सरकारी धनराशि आ रही है सर्वे के आधार पर सभी निर्धनतम लोगो को उसका लाभ मिलना चाहिए बैठक में बेटियों की शिक्षा के लिए सुमंगलम योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताए।वही ग्राम सचिव अनिल कुमार से जब ब्लाक बीडीओ अरविंद कुमार ने पूछा ने गाव के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कितना धनराशि आती है तो वह राज्य सरकार के द्वारा भेजे गए धनराशि को बताने में आनाकानी करने लगे उन्हें पता ही नही था जिसके कारण से अमेहता गाव के सेकेट्री ने राज्य सरकार द्वारा दी गयी धनराशि को नही बता सके।वही अमेहता गाव के लेखपाल शिवचरण यादव से जब गाव के पोखरों एवम खेल के मैदान के बारे में जानना चाहे तो वह भी नही बता सके जहाँ चौपाल में आये अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरों का निर्माण कार्य करवाते हुए ग्रामीण बच्चों के खेलकूद का मैदान जल्द से जल्द बनवाया जाएगा वही नवनिर्मित बन रहे दुर्गा माता मंदिर के सामने पंचायत भवन को देखते हुए उसको अविलम्ब गुणवत्ता पूर्वक मानक के अनुरूप बनाकर तैयार करने हेतु ग्राम प्रधान को आदेशित किया गया।वही गाव के लोगो ने चौपाल में बताया कि गाव में बीजली के जर्जर तार एवम लकड़ी के खम्भो को हटवाकर नव निर्माण कार्य एवम गाव में रास्ते को बनवाने के लिए आग्रह किया वही गाव में कई दशकों से गोमती नदी के समीप बने कर्मकांड की जमीन जो शिव मंदिर के समीप सरकारी थी जिसको कुछ वर्षों पूर्व समाजवादी पार्टी के समयकाल में नाजायज तरीके से अमेहता गाव के उमेश यादव पुत्र रामु यादव एवम शिव यादव पुत्र झुरी यादव ने पट्टा करवाकर उस पर कब्जा कर कर्मकांड को बाधित करने पर लगे थे जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो बीडीओ ने सबको आश्वासन दिया कि उपजिलाधिकारी सैदपुर को रिपोर्ट सौंपकर पट्टा को निरस्त करा दिया जाएगा।वही सरकारी रास्तो को कब्जा कर रहे अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध योजनाओं को चलाकर उसको कब्जा मुक्त करवाते हुए ग्रामीणों को सुबिधाये प्रदान करे वही मौके पर रोजगार सेवक सुनील यादव मौके पर नदारत मिले,बैठक में ब्लाक बीडीओ अरविन्द कुमार लेखपाल शिवचरण यादव एवम सचिव अनिल कुमार ग्राम सभा प्रधान राकेश मिश्रा समेत ग्रामीण गुलाबचंद मिश्रा,रमेश मिश्रा, कृपा शंकर मिश्रा,हरिदास यादव,शेखर यादव,हीरा यादव,अनिल यादव,त्रिभवन मिश्रा,शिवपूजन त्रिपाठी ,अजय मिश्रा पतालु गुरु,छेड़ी यादव,सरमाजित यादव,रामाधार यादव,रजिंदर यादव,लालता यादव,पंचम राजभर,बहादुर राजभर,रामअवध,अभिषेक मिश्रा,सरवन मिश्रा आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …