गाजीपुर। द कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह विद्यालय परिसर मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन संघ के सह विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण व विशिष्ठ अतिथि जिला संघ चालक फॆलू सिंह,संजय जी,सतेन्द्र सिंह,मंजूल जी ने क्रमशः दीप प्रज्वलित करके किया।विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने सरस्वती बंदना,गीत,राष्ट्रीय गीत,नाटक,प्रहसन,डांस,कॊवाली,डीजे डांस प्रस्तुत कर वाहवाही खूब बटोरी। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा की शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर हॆ जिसे न तो कोई बांट सकता हॆ न तो चुरा सकता हॆ। विद्यालय के चेयरमॆन अभय सिंह यादव नॆ बाघी ग्राम में कोटा पॆटर्न पर द कोटा ग्लोबल स्कूल की स्थापना करके सराहनीय कार्य किया हॆ जो एक सराहनीय कदम हॆ।बच्चों को कोटा पॆटर्न पर शिक्षा देने से शहरों की तरफ पलायन रुकेगा। समारोह को पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा,पूर्व चेयरमॆन अरुण कुमार सिंह,पूर्व एम एल सी विजय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,पूर्व मंत्री विजय मिश्र,भाजपा नेता वृजेन्द्र राय,सेवानिवृति डी आई जी बालकरन यादव ने अपना विचार प्रस्तुत किया।स्वागत गीत उप प्रधानाचार्य पुनीता यादव , स्वागत भाषण प्रधानाचार्य अशोक स्वाइन तथा विद्यालय प्रगति रिपोर्ट प्रबंधक सुजीत कुमार यादव ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मॊर्य,उदयनाथ चॊबे,तेजस्वी यादव,ऋषिकेश सिंह,अशोक कुशवाहा,सतेन्द्र सिंह सत्या,डा० शिवकुमार कुशवाहा,तेरसू यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / द कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी का वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …