Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन गोपीनाथ पीजी कालेज के स्वयंसेवको ने गीत व नुक्कड़ के माध्यम से संदेश देने का किया प्रयास

राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन गोपीनाथ पीजी कालेज के स्वयंसेवको ने गीत व नुक्कड़ के माध्यम से संदेश देने का किया प्रयास

गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज, देवली, सलामतपुर, गाजीपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवक/सवयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत और प्रार्थना से सुबह की शुरुआत की, फिर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुनः महाविद्यालय परिसर से रैली को मुख अतिथि ने महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली व डाॅ वेद प्रकाश तिवारी के देख- रेख में सभी स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर रैली गीत व नारा लगाते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय भवन देवली पहुंचे। वहां पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन पर आधारित नुक्कड़ नाटक व गीत को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा। सभी स्वयंसेवकों ने घर- घर जाकर उनकी कई समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार की। पुनः रैली प्राथमिक विद्यालय देवली पहुंची। वहां पर भी विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर सभा का आयोजन किया गया। स्वयंसेवको ने गीत व नुक्कड़ के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि गोपीनाथ फार्मेसी कालेज के प्राचार्य शुभम यादव ने सभी स्वयंसेवको के हौसलाफजाई कर आशिर्वाद देकर विदा किये। इस अभियान में मुख्य रूप से डा. गिरिश चंद, सौरभ राजभर, सुमन यादव, रीना यादव, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …