गाजीपुर। 13 मार्च को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया व अंतर्जनपदीय गिरोह के 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुनील सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह पता रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष .02 अजीत प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह पता रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष 3.ओंकार नाथ सिंह पुत्र हनुमान सिंह पता सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 55 वर्ष को थाना दुल्लहपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य प्रबंधक वह फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए 13 को गिरफ्तार किया गया था सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 32/23 अंतर्गत धारा 419 420 467 468 471 120 बी भादवी व 3 4 7 10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा 35 /42 आधार कार्ड अधिनियम 2016 थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण के कब्जे से कुल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र ,43 अदद प्रवेश पत्र 29 अदद आधार कार्ड, एक अदद मॉनिटर 1 अदद सीपीयू व 01 प्रिंटर मशीन बरामद हुआ था बाद विवेचना, अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय मे प्रेषित किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (N.S.A.) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …