गाजीपुर। होली एक ऐसा त्यौहार है जब लोग साल भर के शिकवा शिकायत को भूलकर गले मिल जाते हैं। यह रंगों का ही नहीं बल्कि दिलों के मेल का पर्व होता है । आपसी भाई चारा सद्भाव का त्यौहार है ।उक्त बातें जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी ने जिला पंचायत सभागार में महारानी दिद्दा मुन्नीलाल विश्वकर्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित “होली महोत्सव एवं संगोष्ठी” को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना चाहिए ।जिससे एकता अखंडता तथा समरसता का भाव समाज में स्थापित हो। विशिष्ट अतिथि लाल जी विश्वकर्मा तहसीलदार जमानिया ने कहा कि व्यक्ति नहीं समाज बड़ा होता है।और समाज को एकता के सूत्र मे पिरोने के लिए पर्व एवं त्योहारों कि विशेष भूमिका होती है। और जो समाज एकता के सूत्र में नहीं बधता है उसकी राजनैतिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक पहचान कभी नहीं बन पाती है। उन्होंने कहा कि हर समाज के लिए नैतिकता के साथ जन कल्याण के लिए कुशल नेतृत्व कर्ता की जरूरत होती है और अच्छा कार्य करने वालों की हर जगह एक अलग जगह होती है। इसलिए सामाजिक ढांचे को मजबूत करने की हेतु शैक्षिक और राजनैतिक पहचान बहुत जरूरी होती है। शैलेंद्र प्रकाश विश्वकर्मा (संयुक्त खंड विकास अधिकारी) ने कहा कि आज के दूषित परिवेश में आपसी सद्भाव बहुत जरूरी है बिना सद्भाव के जीवन नीरस हो जाएगा।
जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं पत्थर है
जिसमें समाज का प्यार नहीं
कह कर सामाजिक एकता के प्रति लोगों को सचेत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं रामअवतार विश्वकर्मा ने कहा कि होली महोत्सव जैसे कार्यक्रम आज के परिवेश मे प्रासंगिक हो गया है।जिसमें सभी जाति धर्म के लोग बैठकर आपसी सौहार्द के स्थापना मे सहयोगी होकर लोगों की दूरियां मिटाने का काम करते है। और एक दूसरे से जोड़ते हैं। आज के आर्थिक युग में सामाजिक विकास के लिए शिक्षा और राजनीति बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में वे महारानी दिद्दा मुन्नीलाल विश्वकर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष- शिवम विश्वकर्मा ने आए हुए अतिथियों का हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त किया तथा कार्यक्रम की सफलता पर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गायि स्नेहा शर्मा और सचिन विश्वकर्मा ने अपने गायन.से जहाँ कार्यक्रम को चार चाँद लगाया वहीं गुलाल और गुलाब कि पंखुड़ियों कि होली से वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया। वक्ताओं की कड़ी में विजय शंकर वर्मा (जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल), हरिशंकर विश्वकर्मा (प्रधानाचार्य), रामावतार (साहित्यकार), जनार्दन शर्मा,रामनरायन शर्मा, शशिकान्त शर्मा (भाजपा मीडिया प्रभारी),सौरभ विश्वकर्मा (युवा नेता), शिवमूरत विश्वकर्मा, चंद्रमा विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राम जी विश्वकर्मा, गंगासागर विश्वकर्मा, मदन मोहन विश्वकर्मा (जिलाअध्यक्ष), सदानंद शर्मा, विनोद शर्मा (शाखा प्रबंधक), नवेन्दु शर्मा(शाखा प्रबंधक), सतीश विश्वकर्मा, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, हरिहर विश्वकर्मा, दीपक शर्मा ,सचिन विश्वकर्मा(बिरहा गायक) ,राजीव शर्मा, राम आशीष शर्मा ,अभिषेक शर्मा, राम विराज विश्वकर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, रामप्रताप विश्वकर्मा, आलोक रंजन नीरज सोनी विजय शंकर वर्मा चंदन जी शर्मा देवव्रत विश्वकर्मा किशन शर्मा आदि संबोधित किया। इस अवसर पर रामप्रताप विश्वकर्मा दीनदयाल विश्वकर्मा ,डॉ घनश्याम विश्वकर्मा, अनिल कुमार शर्मा आशीष शर्मा परदेसी कुमार विश्वकर्मा दीप मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवतार शर्मा तथा संचालन राघव शर्मा रमन एवं.शशिकान्त शर्मा ने संयुक्त रुप से किया।