Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / देवकली ब्‍लाक में करोड़ों की लागत से 20 वर्ष पूर्व बना सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य भवन लोकार्पण के लिए कर रहा है इंतेजार

देवकली ब्‍लाक में करोड़ों की लागत से 20 वर्ष पूर्व बना सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य भवन लोकार्पण के लिए कर रहा है इंतेजार

गाजीपुर। देवकली ब्लाक मुख्यालय परिसर मे नव निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थय सम्पूर्ण भवन लगभग बनकर तॆयार हॆ।भवन के दीवालॊ पर टाइल्स, दरवाजा, खिङकी लगा दिया गया हॆ परन्तु एनएचआरएम घोटाले मे भेंट चढ जाने के कारण आज तक करोङो रुपये के लागत से निर्मित भवन न तो स्वास्थय विभाग को हॆण्ड ओवर किया गया जिससे भवन मे लगे दरवाजे,खिङकियां खराब होकर टूट फूट कर बरवाद हो रही हॆ इसका ध्यान न तो शासन,प्रशासन, न तो स्वास्थय विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को हॆ।  स्वास्थय केन्द्र का निर्माण कार्य लगभग 2003 में  पूर्व भाजपा शासन काल मे तत्कालीन स्वास्थय मंत्री रामबाबू हरित के प्रयास से हुआ ।भाजपा सरकार के पतन के बाद बसपा व सपा की सरकारे प्रदेश मे बनी परन्तु एन एच आरम घोटाले मे भेंट चढ जाने सॆ आज तक करोङो रुपये की लागत से नव निर्मित भवन आज तक पूर्ण नही हो पाया न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया न तो शासन द्वारा ही चालू करने की पहल की गयी। वर्तमान मे केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा सरकार बन जाने बाद भी क्षेत्र के लोगो को विश्वास था की केन्द्र चालू हो जायेगा परन्तु कोई भी पहल नही किया गया। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र निर्माण के समय आश्वासन दिया गया कि सन 2014 मे चालू कर दिया जायेगा।चालू करना तो दूर रहा खींचतान के चलते  2021 तक स्वास्थय विभाग को हॆण्ड ओवर नही किया गया। जिस समय केन्द्र का निर्माण शुरु हुआ देवकली ब्लाक सहित करंडा,मनिहारी,जखनियां,सादात ब्लाक के नागरिको को विश्वास था कि इसके बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थय सेवा मिलेगी तथा हजारो लोगो को प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा साथ ही साथ क्षेत्र का विकास होगा। करोङो रुपये खर्च होने के बावजूद  भवन मे लगा दरवाजा,खिङकी व टूटी,फुटी जगहो का मरम्मत कराकर 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चालू किया जा सकता हॆ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …