Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज में सात दिवसीय राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्घाटन

गोपीनाथ पीजी कालेज में सात दिवसीय राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्घाटन

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन आज शुक्रवार को देवली स्थित प्राथमिक विद्यालय पर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गोपीनाथ फार्मेसी कालेज के प्रिंसिपल रामजी कुशवाहा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। सात दिवसीय विशेष शिविर मे प्रतिभाग कर रहे शिविरार्थियो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों का चारित्रिक एवं सामाजिक विकास होता है जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अध्यक्षता कर रहे है गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस के संरक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र अपने जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने को स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीसीएसके पीजी कालेज मऊ के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मो.ज़्याउल्लाह, इंजीनियर सईदुर्रहमान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीसीएसके शाहिद लारी, अल्तमश अंसारी सभासद नगर पालिका परिषद मऊ, समाजसेवी मज़हर मेजर, राशिद असरार हबीब इंटर कॉलेज, ग्राम प्रधान हीरा मणि चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश तिवारी, मुनव्वर अली, समस्त प्राध्यापकगण, शिविरार्थी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. गिरिश चंद व एनएसएस प्रतिभागी छात्राओं द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …