गाजीपुर। पूर्वांचल के गौरव “एन०वाई० सिनेमाज मल्टीप्लेक्स, सुहासिनी थिएटर लाल दरवाजा गाजीपुर” में प्रसिद्ध फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है| सिनेमा प्रबन्धन अपने अतिथियों के स्वागत को आतुर है| हम आपको देंगे – लज़ीज़ पॉप कॉर्न, सैंडविच, पिज़्ज़ा, कोल्ड ड्रिंक्स, फाउंटेन कोक, स्नैक्स आदि, साफ़-स्वच्छ ऑडी, सुव्यवस्थित आरामदायक बैठने की व्यवस्था, अनुशासित एसोसिएट्स , सुरक्षात्मक वातावरण सेंट्रलाइज्ड वातानुकूलित| आप एक बार आएंगे, यकीन है आप बार-बार आयेंगे। अधिक जानकारी तथा बल्क बुकिंग के लिए संपर्क करें – 7304555120, पेटीएम तथा बुक माई शो पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है।
