ग़ाज़ीपुर। सदर विधायक जै किशन साहू ने विधानसभा के सत्र में नंदगंज की विभिन्न समस्याओं को सदन के पटल पर रक्खा।जिसमे बंद पड़ीं नंदगंज चीनी मिल को चालू करने,नंदगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने,बाज़ार में नाली बनाने नंदगंज से शादियाबाद मार्ग को बनाने के साथ ही नंदगंज स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था करने आदि मांगो को रक्खा।इस बात को लेकर सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। लोगो ने समाजसेवी अमन जायसवाल के साथ सदर विधायक को बधाई दी है।
