Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सरसों की संक्रमित फसल को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन

सरसों की संक्रमित फसल को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन

गाजीपुर। सरसों के बीज से मानव में होने वाले बीमारियों से अगाह करते हुए किसानों में जी0एम0 सरसों को लेकर जागरूकता फैलाने व इस जी0एम0 प्रजाति के सरसों की बुआई पर रोक लगाने के उददेश्य से आज 28 फरवरी को प्रभारी विनोद सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र गाजीपुर को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में किसानो का प्रतिनिधि मण्डल मिला और किसानो द्वारा बोये जाने वाले जी0एम0 सरसों पर रोक लगाने के मांग का पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी को पत्रक सौपते हुए बताया गया कि फसल जी0एम0 सरसों की बुआई की होगी तो एक बार फूल आ गया, ये असर दूसरी फसलों को संक्रमित करेगा। जी0एम0 सरसों की फसल से होने वाले नुकशान के बारे में बताया-1- पुरूष नपुंशकता बीज के माध्यम से आगे बढ़ रहा है। 2. यह किसी भी हालत में अधिक उपजाऊ वाला नही है। 3- इस फसल में उपयोग खर पतवार नासक कैंसर पैदा करता है। 4- हमारे यहॉ जी0एम0 सरसों व नान जी0एम0सरसों अलग अलग (खेती करना व खरीदारी करना, पैदावार संग्रह करना, पीराई करना आदि) की व्यवस्था नही है। 5- इसके साथ हम सरसों का साग भी खाद के रूप में प्रयोग करते है। इसलिए खतरा बहुत गम्भीर है। इसकी ओर ध्यान आकर्षित करते हुए इसी सप्ताह भर में अपने अपने प्रान्त/प्रदेश में स्थित आई0सी0आर0 संस्थाओं को जी0एम0 सरसों में आगे नही बढ़ने का आगाह करते हुए मांग पत्र देना उचित रहेगा। यदि उन्होने बोआई कर ली है तो हमारे विरोध के कारण उसे समाप्त करें। पत्रक देने वालो में किसान राकेश सिंह, रविकान्त पाण्डेय, संदीप सिंह, रामाश्रय राय, सतीश चन्द्र राय, नन्हे राय, रोहित यादव, विपुल कुमार, धनश्याम राम, भानू प्रकाश राय, मुन्नू खरवार, बसन्त कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …