गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधानसभा के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने गाजीपुर मेकिडल कालेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो व मरदह का बदहाली का मामला विधानसभा में उठाया। विधायक वीरेंद्र यादव ने सदन को बताया कि गाजीपुर मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ का अभाव है और दवाओं तथा अन्य संसाधनों की कमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो व मरदह में चिकित्सक, नर्स्रिग स्टाफ व दवाओं की कमी है। दोनों केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन नही है जिसके चलते ग्रामीण अंचल के लोगों को शहर जाना पड़ता है और वह धन के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं पर कार्य होगा और दवा, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ हर जगह मानक के अनुसार उपलब्ध रहेंगे।
