गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में जाकर पूर्वांचल के अध्ययनरत होनहारों से मिले। उन्होने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पूर्वांचल के निवासी छात्रों ने हमे युनिवर्सिटी में बुलाया था। उनके आमंत्रण पर वहां जाकर उनको लक्ष्य के प्रति परिश्रम करने का सलाह दिया। उन्होने कहा कि दुनिया का कोई भी लक्ष्य परिश्रम के आगे टिक नहीं सकता।
