गाजीपुर। लगभग चार दशकों से इलेक्ट्रानिक एवं होम एम्प्लाइंसेज के मार्केट में बुलंदी पर पहुंचने के बाद बजाज सुपर इलेक्ट्रिक अपनी तीसरी शाखा बंशीबाजार में खोलने जा रही है। बजाज सुपर बंशीबाजार निकट अवध पैराडाइज गाजीपुर का भव्य उद्घाटन 24 फरवरी को होगा। बजाज सुपर इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर एम जी केशरी ने बताया कि हमारी गुणवत्ता और सेवा ही हमारी पहचान है। लगभग चार दशकों से मिश्रबाजार में बजाज सुपर इलेक्ट्रिक शोरुम में सोनी, एलजी, हिटाची, बोल्टास, केन स्टार, टीसीएल, एमआई, सैम्संग, वर्ल्डपूल आदि विभिन्न कंपनियों के टीवी, फ्रीज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन, साउंड सिस्टम, मोबाइल आदि विभिन्न इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट गाजीपुर वासियों के बीच पहुंचा रहे हैं। हमारी सेवा से ही पहचान है। जिसके चलते लगभग चार दशकों से जनपदवासियों का प्यार और आशीर्वाद हमें मिल रहा है। जनपदवासियों के सहुलियत के लिए हमने अपनी दूसरी शाखा कुछ वर्ष पहले जमानियां मोड़ तिराहा रौजा पर खोला था। शहर के पश्चिमी छोर के लोगों के आग्रह पर हमने बंशीबाजार स्थित एक नया शोरुम बजाज सुपर इलेक्ट्रिक खोलने का निर्णय लिया है जिसका भव्य उद्घाटन 24 फरवरी को होगा। आप सभी जनपदवासी इस अवसर पर सादर आमंत्रित हैं।
