गाजीपुर। अनन्या एसोसिएट तुलसीपुर छावनी लाइन के प्रोपराइटर कंचन कुशवाहा ने बताया कि ग्रीन प्लानेट मिशन के तत्वावधान में किसान जैविक जागरुकता कार्यक्रम 26 फरवरी को छवनी लाइन स्थित गांधी पैलेस में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर कमलजीत सिंह होंगे।
