गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक के आराजी ओडासन ग्राम सभा के अभय कुशवाहा के पूज्य पिता जी का देहावसान हो गया और फिर इन लोगो ने तय किया की जो की मृत्यु भोज एक कुप्रथा है और उन्होंने मृत्यु भोज न करके बच्चो के लिए सरकारी स्कूल में प्रोजेक्टर, फैन, साउंड बॉक्स देकर पिता जी को याद किए। परिवार का मानना है कि उनके पिताजी के याद में दिए गए उपकरण से हजारों बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी और उनके जीवन मे मददगार साबित होगी। सदियों से चलती आ रही कुप्रथा के विरोध में अब आवाजे उठने लगी है। ग्राम पंचायत स्तर पर चर्चाएं जोरो पर है।
