Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दोहरीकरण के कारण पूर्वोत्‍तर रेलवे के छपरा, वाराणसी सिटी सहित 12 ट्रेने निरस्‍त, कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तित

दोहरीकरण के कारण पूर्वोत्‍तर रेलवे के छपरा, वाराणसी सिटी सहित 12 ट्रेने निरस्‍त, कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तित

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया खंड के बकुलहा-सुरेमनपुर-रेवती-सहतवार स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों  का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं पुनर्निधारण निम्नवत् किया जायेगा। जनसम्‍पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निरस्तीकरण-गोरखपुर से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान से 20 फरवरी से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।औंड़िहार से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 20 फरवरी से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।छपरा 20 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।सीवान से 20 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।दरभंगा से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी से 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।मार्ग परिवर्तन- नई दिल्ली से 18 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।अहमदाबाद से 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।दरभंगा से 20, 25 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ  के रास्ते चलायी जायेगी।जयनगर से 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ  के रास्ते चलायी जायेगी।अमृतसर से  19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।आनन्द विहार टर्मिनस से 21 एवं 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।छपरा से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।जयनगर से 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ  के रास्ते चलायी जायेगी।अमृतसर से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। बरौनी से 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।दरभंगा से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ  के रास्ते चलायी जायेगी।अजमेर से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेेस  परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।शार्ट टर्मिनेशन-सियालदह से 18 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी।कोलकाता से 19 से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी। कोलकाता से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी।लखनऊ जं. से 20, 21, 24 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा़ एक्सप्रेस बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। फर्रूखाबाद से 19, 21, 22, 23 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।सूरत से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छप्रा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी।शार्ट ओरिजिनेशन-बलिया से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।गाजीपुर सिटी से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।आजमगढ़ से 21 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।छपरा से 20, 23, 24 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी।छपरा से 21, 22, 25 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी।छपरा से 22 फरवरी एवं 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 19066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी।पुनर्निधारण-छपरा से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निधारण कर चलायी जायेगी।नियंत्रण-दिल्ली से 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट एवं 26 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।      आनन्द विहार टर्मिनस से 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।गोरखपुर से 22 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस मार्ग में 90 नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  आनन्द विहार टर्मिनस से 22 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।किशनगंज से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।सूरत से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …