वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया खंड के बकुलहा-सुरेमनपुर-रेवती-सहतवार स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं पुनर्निधारण निम्नवत् किया जायेगा। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निरस्तीकरण-गोरखपुर से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान से 20 फरवरी से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।औंड़िहार से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 20 फरवरी से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।छपरा 20 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।सीवान से 20 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।दरभंगा से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।वाराणसी सिटी से 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।मार्ग परिवर्तन- नई दिल्ली से 18 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।अहमदाबाद से 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।दरभंगा से 20, 25 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।जयनगर से 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।अमृतसर से 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।आनन्द विहार टर्मिनस से 21 एवं 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।छपरा से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।जयनगर से 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।अमृतसर से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। बरौनी से 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।दरभंगा से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।अजमेर से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।शार्ट टर्मिनेशन-सियालदह से 18 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी।कोलकाता से 19 से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी। कोलकाता से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस छपरा में यात्रा समाप्त करेगी।लखनऊ जं. से 20, 21, 24 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा़ एक्सप्रेस बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। फर्रूखाबाद से 19, 21, 22, 23 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।सूरत से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छप्रा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी।शार्ट ओरिजिनेशन-बलिया से 19 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।गाजीपुर सिटी से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।आजमगढ़ से 21 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी।छपरा से 20, 23, 24 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी।छपरा से 21, 22, 25 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी।छपरा से 22 फरवरी एवं 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 19066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी।पुनर्निधारण-छपरा से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निधारण कर चलायी जायेगी।नियंत्रण-दिल्ली से 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट एवं 26 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।गोरखपुर से 22 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस मार्ग में 90 नियंत्रित कर चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 22 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।किशनगंज से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।सूरत से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / दोहरीकरण के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा, वाराणसी सिटी सहित 12 ट्रेने निरस्त, कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …