Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज का वार्षिकोत्सव समपन्न

गाजीपुर: बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज का वार्षिकोत्सव समपन्न

गाजीपुर।बच्चे देश के भविष्य है।आने वाले दिनो मे यही बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने बौद्धिक क्षमता के प्रतिभा योगदान से देश को मजबूती और गति प्रदान करेंगे यह बात मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने आज बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज के वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि पद से समारोह को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों मे भी शहरी माडर्न विद्यालयों के बच्चों की तरह प्रतिभा,योग्यता और गुणवत्ता कि कोई कमी नहीं है। यह बच्चे  आगे चलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने कुशाग्रता का मजबूत आदर्श विभिन्न सामाजिक विधाओं मे प्रदान करते हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जो किसी के साधारण से साधारण जीवन को निखारने,उसमे उम्मीद, उमंग के रंग भरने के साथ  समाज  के मुख्य धारा से जोडने के आलावा  समाज सेवा और देश सेवा का मार्ग प्रशस्त करती है।बस जरूरत है उनके अंदर के प्रतिभा को निखारने की और उन्हें सही दिशा प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ अकेले शिक्षकों कि नहीं बल्कि समाज के हर विधा से जुडे लोगों की भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना शिक्षकों की।घरभरन दास शिक्षा निकेतन के बच्चों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन जागृति हेतु तथा देश भक्ति से ओत प्रोत मनमोहक, रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर समारोह को भाजपा नेता सुनिल सिंह,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय ने भी सम्बोधित किया।वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक एवं जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने, अतिथियों का स्वागत,अभिनन्दन कमलेश गुप्ता,आभार धन्यवाद प्रधानाचार्य शिप्रा ओझा तथा संचालन रंजीत कुमार एवं अर्पिता यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजपा नेता सुनिल सिंह,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय ने भी सम्बोधित किया।समारोह सफलता मे नन्दलाल प्रजापति, नितिका खरवार, अनुराधा पांडेय, राधा श्रीवास्तव, नवीन कुशवाहा, उषा कुशवाहा, रेखा गुप्ता, रेखा यादव कि विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर विष्णु प्रताप सिंह, रघुवंश सिंह,फैय्याज अहमद,आलोक शर्मा, उमाशंकर कुशवाहा, अशोक बिंद,मुरली कुशवाहा, ब्रिजकिशोर यादव,मुरली कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …