Breaking News
Home / अपराध / यूपी बोर्ड परीक्षा में पुलिस ने प्रिंसिपल सहित पांच मुन्‍ना भाई छात्रो को भेजा जेल

यूपी बोर्ड परीक्षा में पुलिस ने प्रिंसिपल सहित पांच मुन्‍ना भाई छात्रो को भेजा जेल

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर,के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 संतोष कुमार राय थानाध्यक्ष थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर मय हमराह  के द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होने/कराने के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 0009/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर से संबंधित अभियुक्तगण 1.योगेन्द्र यादव पुत्र सुचित सिंह यादव निवासी ग्राम विशुनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 52 वर्ष (प्रधानाचार्य सुचित नन्दन इण्टर कालेज, विशुनपुरा देवचन्दपुर, गाजीपुर) , 2. किशन कुमार पुत्र कल्पनाथ राम निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष 3.धीरेन्द्र यादव पुत्र जमेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम विशुनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को बहदग्राम जेवल से गिरफ्तार किया गया जिसे अग्रेतर कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।  इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा एवं प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के कुशल निर्देशन मे श्री मातु कालिका इण्टर कालेज गजाधरपुर बूढ़ानपुर गाजीपुर परीक्षा केन्द्र से केन्द्र व्यवस्थापक सुबाष यादव, स्टैटिक मजिस्ट्रेट परमानन्द कुमार, कक्ष निरीक्षक दिनेश यादव व विरेन्द्र यादव द्वारा फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे छात्र/अभियुक्त 1.अनिल कुमार पुत्र विजय बहादुर राम निवासी ग्राम तुरकौलिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर 2.सुमीत कुमार चौधरी पुत्र बहादुर चौधरी निवासी ग्राम मिर्चिया थाना सम्पुर्णा नगर जनपद खीरी को पकड़ा गया और उन्हे थाने पर लाकर प्रार्थना पत्र दिया गया,जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2022 धारा 419/420/468/471/120बी भा0द0वि0 व 6/10 व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर अभियुक्तगण न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में तीन दिसंबर से तीन पाली में होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से प्रारम्भ …